Daily one liner gk in Hindi

Daily one-liner gk in Hindi

Daily one liner gk in Hindi



▪️सतत सात्विक आहार विज्ञान (गैस्ट्रोनॉमी) दिवस - 18 जून

▪️वह देश जो, द्वितीय विश्व युद्ध में विजय की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर मास्को में आयोजित सैन्य परेड में भाग लेने हेतु तीनों सेना के 75 सदस्यीय दल को वहां भेजेगा- भारत

▪️अगले साल एक से दस दिसंबर के बीच चौथे एशियाई युवा पैरा खेलों की मेजबानी जो देश करेगा- बहरीन

▪️अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (AIFF) ने हाल ही में जिस पूर्व कप्तान के नाम की सिफारिश देश के चौथे सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार पद्मश्री के लिए की है- आईएम विजयन

▪️भारतीय निर्यात-आयात (एक्जिम) बैंक ने जिस देश को भारत सरकार की ओर से 21.57 करोड़ डॉलर की ऋण सुविधा प्रदान की है- मलावी

▪️भारत ने 24 जून 2020 को यहां आयोजित होने वाली विजय दिवस परेड में शामिल होने के हेतु से 75 सदस्यों का एक भारतीय त्रि-सेवा दस्ता भेजने को मंजूरी दी - मॉस्को, रूस

▪️वाणिज्यिक ड्रोन संचालकों के लिए भारत का पहला बीमा सुरक्षा प्रदान करने वाली कंपनी - एचडीएफसी एर्गो (ट्रोपोगो के साथ साझेदारी में)

▪️बरिटेन में ‘वॉल्फसन हिस्ट्री प्राइज़ 2020’ का विजेता पुस्तक - डेविड अबुलफिया द्वारा लिखित 'द बाउंडलेस सी'

▪️एटी किर्नी संस्थान द्वारा प्रकाशित ‘2020 फॉरेन डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट कॉन्फिडेंस इंडेक्स’ पर भारत का स्थान - 16 वां

▪️एटी किर्नी संस्थान द्वारा प्रकाशित ‘2020 फॉरेन डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट कॉन्फिडेंस इंडेक्स’ पर पहला स्थान - संयुक्त राज्य अमेरिका (इसके बाद कनाडा, जर्मनी, जापान, फ्रांस)

▪️भारत ने इस जगह पशुपतिनाथ मंदिर परिसर में स्वच्छता सुविधा का निर्माण करने के लिए 2.33 करोड़ रुपये की मदद देने का वचन दिया है - काठमांडू, नेपाल

▪️कद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री थावरचंद गहलोत ने यहां विकलांग व्यक्तियों (PwD) के कौशल विकास, पुनर्वास और रोजगार के लिए “समग्र क्षेत्रीय केंद्र (CRC)” का उद्घाटन किया - खिजरी, रांची

▪️10,000 बिस्तर की विश्व की सबसे बड़ी कोरोनोवायरस अस्पताल सुविधा का यहां निर्माण किया जाएगा - दिल्ली (राधा सोमी आध्यात्मिक केंद्र में)

▪️बीजिंग स्थित इस वित्तीय संस्थान ने अपने ‘कोविद-19 क्राइसिस रिकवरी फसिलिटी (CRF)’ के तहत भारत को ऋण के दूसरे भाग के रूप में 750 दसलाख डॉलर की मदद को मंजूरी दी है - एशियन इन्फ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट बैंक (AIIB)

▪️नागार्जुन कला परिषद (कोंडापल्ली) द्वारा प्रस्तुत, वर्ष 2020 के महाकवि श्री श्री साहित्यनिधि पुरस्कार के विजेता - दिग्गज अभिनेता सुपरस्टार कृष्णा

▪️जर्मन पब्लिशर्स एंड बुक्सेलर्स एसोसिएशन द्वारा प्रस्तुत, ‘पीस प्राइज़ ऑफ द जर्मन बुक ट्रेड’ पुरस्कार के विजेता - अमर्त्य सेन
 (नोबेल-पुरस्कार विजेता भारतीय अर्थशास्त्री)

▪️यह राज्य सरकार मास्क पहनने के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए गुरुवार को ‘मास्क दिवस’ के रूप में मनाएगी - कर्नाटक

▪️इस राज्य सरकार ने घोषणा की कि इस वर्ष 2 लाख छात्रों को ‘प्रसार भारती’ योजना अंतर्गत उच्चतर माध्यमिक स्तर तक मुफ्त पाठ्यपुस्तकें प्रदान करके लाभान्वित किया जाएगा - असम

▪️बिहार खादी के ब्रांड एंबेसडर - अभिनेता पंकज त्रिपाठी

▪️हाल ही में जिस देश ने क्रिकेट मैच में फिक्सिंग को कानूनन अपराध का दर्जा बनाने की मंजूरी दे दी है- पाकिस्तान

▪️एशियन इन्फ्रास्ट्रक्चर इनवेस्टमेंट बैंक (AIIB) ने भारत को कोरोना से लड़ने हेतु जितने करोड़ रूपए का लोन देने की घोषणा की है- 5,714 करोड़ रुपये

▪️जिस देश को हाल ही में 8वीं बार संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) का अस्थाई सदस्य चुना गया है- भारत

▪️हाल ही में जिस फुटबॉल टीम ने लगातार आठवीं बार बुंडेसलीगा का खिताब अपने नाम किया है- बायर्न म्यूनिख

▪️इस संस्थान के शोधकर्ताओं ने कोविड-19 महामारी से कार्यस्थलों को बचाने में मदद करने के लिए संगठनों के लिए ‘वर्कप्लेस रेडीनेस इंडिकेटर’ विकसित किया है - भारतीय विज्ञान संस्थान (IISc) बेंगलुरु

▪️“पवित्रापति” नामक आयुर्वेदिक फेस मास्क विकसित करने वाला संस्थान - डिफेंस इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस्ड टेक्नोलॉजी (DIAT), पुणे

Post a Comment

0 Comments